शामतक, भोपाल। एनजीटी के निर्देश पर भोपाल जिला प्रशासन द्वारा भदभदा गेट के पास बड़े तालाब के कैचमेंट एरिये में अतिक्रमण पर आज तीसरे दिन जमींदोज की कार्रवाई जारी है।
समाचार लिखे जाने तक लगभग 200 मकान को जमींदोज किया जा चुका है तो वहीं इस कार्रवाई के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई नेता सामने आए तो आज पूर्व मंत्री पीसी शर्मा तथा भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मानव अधिकार आयोग में शिकायत करने पहुंचा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की कार्रवाई में युद्ध जैसे हालत दिखाई दे रहे हैं। किसी को भी कार्रवाई स्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है। कार्रवाई को छुपाया जा रहा है। ड्रोन द्वारा करवाई की जानकारी दी जाए। रहवासियों की कनपटी पर बंदूक रखकर जिला प्रशासन ने कागजों पर साइन करवाए हैं।
एनजीटी के निर्देश पर बड़े तालाब पर कार्रवाई जारी है। अब देखना है कि जिला प्रशासन कलियासोत नदी के अतिक्रमण पर कब करवाई करता है।
by Dinesh S on | 2024-02-23 13:02:36