रतलाम में खेल उत्सव का शुभारंभ सेव, सोना और साड़ी से रतलाम की पहचान: मुख्यमंत्री

रतलाम में खेल उत्सव का शुभारंभ सेव, सोना और साड़ी से रतलाम की पहचान: मुख्यमंत्री

शाम तक, भोपाल/ रतलाम। आज रतलाम में स्कूलों के खेल उत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले की तारीफ करते हुए कहा कि रतलाम की पहचान सेव, सोना और साड़ी से है। जिस प्रकार स्विडजरलैंड अपनी वित्तीय व्यवस्था के लिए जाना जाता है उसी प्रकार प्रदेश में रतलाम जिला अपनी वित्तीय व्यवस्था के लिए जाना जाता है। रतलाम जब भी आता हूं तो जाने की इच्छा नहीं होती है। रतलाम की कचौड़ी एकमात्र ऐसी है जिसमें फोड़कर तेल डाला जाता है तो गरम-गराडू खाकर मुंह जल जाता है। मंत्री चेतन काश्यप की तारीफ करते हुए यादव ने कहा कि यदि प्रदेश के सबसे अच्छे मंत्रियों में से चेतन काश्यप का नाम सबसे पहले आता है।

 मुख्यमंत्री ने रतलाम मेडिकल कॉलेज को कार्डियोलॉजी विभाग की सौगात के साथ साड़ी मार्केट के क्लस्टर बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री चेतन काश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता सहित अनेक नेता उपस्थित रहे। रतलाम से उज्जैन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 46 करोड़ से बनने वाले आईटी पार्क का उज्जैन में भूमिपूजन करेंगे।

by Dinesh S on | 2024-12-21 13:03:30

Related Post