भदभदा पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी

भदभदा पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी

 भोपाल। राजधानी भोपाल के भदभदा गेट के पास लगभग 400 झुग्गियों व अस्थाई निर्माण को जमीदोज करने की कल से शुरू हुई कार्रवाई आज भी जारी है। कल जिला प्रशासन ने 30 अस्थाई मकान को जमींदोज किया था तो आज लगभग 100 मकान को जमींदोज किया जा रहा है। कल भारी विरोध के बाद अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने जिला प्रशासन की तरफ से दी जा रही सुविधाओं को लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं।

by Dinesh S on | 2024-02-22 13:20:08

Related Post