सुपर सिक्स राउंड में न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराया
ब्लोमफोन्टेन । भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्वक कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर सिक्स राउंड में न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत से भारतीय टीम के सुपर सिक्स राउंड के ग्रुप-1 में 6 अंक हो गए हैं और उसका रनरेट भी +3.327 है।
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के सुपर सिक्स राउंड में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया जबकि पाकिस्तान ने आयरलैंड को पराजित किया। इससे भारत और पाकिस्तान दोनों के ही अब 6-6 अंक हो गए हैं पर भारतीय टीम (+3.327) के अच्छे रनरेट से ग्रुप में पहले नंबर पर है। वहीं पाक टीम (1.064) के रनरेट के साथ ही दूसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के ग्रुप में दो-दो अंक हैं। नेपाल और आयरलैंड को अभी तक एक भी अंक नहीं मिला है। अब इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा केवल बांग्लादेश ही 6 अंक तक पहुंच सकती है पर उसका रनरेट अभी -0.667 है।
वहीं सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस और मुश्किल है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बराबर 4-4 अंक हैं और ये दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर भी सेमीफाइनल खेल सकती हैं। वहीं इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 अंक हैं और इन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने जरूरी होंगे। जिम्बाब्वे के खाते में 0 अंक दर्ज हैं और सेमीफाइनल में उसका पहुंच पाना बहुत मुश्किल है।
by Dinesh S on | 2024-01-31 11:20:01