विराट को सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी करने का इंतजार है।

विराट को सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी करने का इंतजार है।

रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली शतक जमाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबर कर लेंगे। सचिन के नाम 49 वनडे शतक है। कोहली ने अब तक 48 शतक जमाए हैं। इस मैच में विराट कुल पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

1ण् सचिन के 49 शतक की बराबरी कर सकते हैं
विराट को सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी करने का इंतजार है। सचिन के नाम 463 मुकाबलों में 49 शतक हैं। विराट आज अपना 288वां वनडे खेल रहे हैं।

by admin on | 2023-11-02 11:35:24

Related Post