युवराज ने राजनीति में आने से इंकार किया

युवराज ने राजनीति में आने से इंकार किया

 नई दिल्ली । पिछले कुछ दिनों से पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के राजनीति में उतरने की चर्चाएं चल रहीं थीं। वहीं अब इस ऑलराउंडर ने साफ कर दिया है कि उनका चुनाव लडऩे का कोई इराद नहीं है ओर इस बारे में जारी बातें आधारहीन हैं। इससे पहले कहा था रहा था कि युवराज  पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। युवराज ने कहा, मीडिया रिपोर्ट के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा लक्ष्य जरूरत मंद लोगों की मदद करना और उनका सहयोग करना है। मैं अपने फाउंडेशन के जरिए ऐसा करता रहूंगा। साथ ही कहा कि अपनी अपनी क्षमता के मुताबिक समाज में अंतर पैदा करते रहें। युवराज ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के भी लगाये थे। उन्होंने अपने खेल से कई बार टीम को जीत दिलायी है। वह टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। यूवी के नाम से लोकप्रिय रहे युवराज अपने आक्रामक खेल के कारण जाने जाते हैं।

by Dinesh S on | 2024-03-02 12:31:02

Related Post