रोहित , विराट और जडेजा के भी जल्द सन्यास लेने की संभावनाएं

रोहित , विराट और जडेजा के भी जल्द सन्यास लेने की संभावनाएं

मुम्बई। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के अचानक ही लिए संन्यास के बाद अब अटकलें हैं कि आने वाले समय में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा और स्पिन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसका कारण है कि विराट और रोहित अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने में विफल रहे हैं। जिस प्रकार से ये दोनो अपने विकेट खो रहे हैं, उससे टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों  बल्लेबाजों की बल्लेबाजी तकनीक पर भी सवाल उठ रहे हैं। जहां रोहित का पिछली 11 पारियों में औसत बेहद कम 11.69 का रहा है, वहीं ऑफ स्टंप के बाहर गेंद से निपटने में कोहली विफल रहे हैं। उनकी इस कमजोरी का ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पूरा लाभ उठाया है। इसके अलावा इन दोनो की उम्र भी 36 के करीब हो रही है। ऐसे में आने वाले समय को देखते हुए ये भविष्य की योजनाओं में फिट नहीं बैठते हैं। 

अटकलें हैं कि कोहली और रोहित अगले महीने की शुरुआत में सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं। टीम इंडिया पूरी तरह से बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में कोहली और रोहित को भी आने वाले युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के लिए रास्ता बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खेल को अलविदा कहना पड़ा सकता है। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के प्रदर्शन में भी निरंतरता की कमी देखी गयी है और वह भी सन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनकी उम्र भी 35 के करीब होने जा रही है। वहीं वाशिंग्टन सुंदर , अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर उनकी जगह भरने के लिए तैयार हैं।  

by Dinesh S on | 2024-12-21 12:26:26

Related Post