नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा के खिलाफ पीएफ घोटाले के आरोप लगे हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। ये वारंट पीएफ विभाग के रीजनल कमिश्नर गोपाल रेड्डी की शिकायत पर जारी किया है जिसके बाद से ही पुलिस उथप्पा की तलाश कर रही है।
उथप्पा की सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी है। उन्होंने यहां नौकरी करने वाले लोगों के वेतन में से पीएफ का पैसा तो काटा पर उसे उनके पीएफ खाते में जमा नहीं किया। इस मामला 23 लाख रुपये घोटाले का है। चार दिसंबर को कमिश्नर रेड्डी ने पुलिस को उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करने को कहा पर ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि उथप्पा ने अपना पता बदल लिया था। अधिकारी अब उनके नए ठिकाने का पता लगाने में लगे हुए हैं। नियम के मुताबिक जो भी कंपनी अपने कमर्चारियों का पीएफ का पैसा काटती है उन्हें ये पैसा उनके पीएफ खाते में जमा करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे कानून का उल्लंघन और पैसा का दुरुपयोग माना जाता है। उथप्पा ने ऐसा ही किया है। पुलिस उनका पता लगाने में लगी है।
उथप्पा ने सितंबर-2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से लिया था। वह अब रिटायर खिलाड़ियों की लीगों में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। भारत के लिए उथप्पा ने 48 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.59 का रहा है।
by Dinesh S on | 2024-12-21 12:23:37