अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में हल्की बढ़त

अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में हल्की बढ़त


- सेंसेक्स 72,000 और निफ़्टी 21,788 अंक पर 

मुंबई। बजट डे के दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर खुला। इसी तरह निफ़्टी-50 भी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर खुला। अंतरिम बजट पेश करने से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे। फिलहाल सेंसेक्स 160.97 अंक निफ्टी 19.05 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अंतरिम बजट से भारी भरकम उम्मीदों के चलते बजट पेश होने के ठीक एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग, एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखी गई। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 612 अंकों की तेजी के साथ 71,752 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 204 अंकों के उछाल के साथ 21,725 अंकों पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

by Dinesh S on | 2024-02-01 10:24:27

Related Post