मुंबई । पेट्रोल की महंगी कीमतों के वजह से सीएनजी कारों की मांग बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि कंपनियां अपने पेट्रोल कारों के सीएनजी वैरिएंट तेजी से लांच कर रही हैं। हालांकि इन दिनों सीनएजी के साथ मार्केट में आईसीएनजी कारें भी आने लगी हैं। इससे ग्राहकों के बीच भ्रम पैदा हो गया है। सीएनजी और आईसीएनजी कारों के बीच अंतर सिर्फ इतना है कि सीएनजी कार का इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलता है, जबकि आईसीएनजी कारों में इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा होता है जिससे कार को एक्ट्रा पावर मिलती है। इससे कार की पावर और माइलेज दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है। आईसीएनजी कारों की सबसे बड़ी खासियत इनमें साधारण सीएनजी कारों के मुकाबले 12-15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलता है।
by Dinesh S on | 2024-02-01 09:54:40