सीएम सचिवालय के रिकॉर्ड रूम व स्वास्थ्य अनुदान की फाइलें खाक इधर मंत्रालय में आग तो उधर कांग्रेस में भगदड़ की आग

सीएम सचिवालय के रिकॉर्ड रूम व स्वास्थ्य अनुदान की फाइलें खाक  इधर मंत्रालय में आग तो उधर कांग्रेस में भगदड़ की आग


शामतक, भोपाल | आज सुबह राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मंत्रालय भवन में लगी आग से मुख्यमंत्री सहित सत्ता पक्ष परेशान दिखा तो उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने से विपक्ष यानी कांग्रेस में खलबली मची हुई है। नवंबर 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले जून 2023 में सतपुड़ा भवन की तीसरी से पांचवी मंजिल में लगी आग की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी तो मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व आज मंत्रालय के पुराने भवन की पांचवी मंजिल में लगी आग से पूरे फ्लोर का रिकॉर्ड खाक हो गया।

 आसपास के जिलों व सेना की लगभग 40 दमकलों ने 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस को आज सुबह तब झटका लगा जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला, भोपाल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक नेता उपस्थित थे।

सीएम सचिवालय के रिकार्ड सहित स्वास्थ्य अनुदान की फाइलें जलकर खाक

मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पहले भी महत्वपूर्ण थी और आज भी थी। पहले इस मंजिल पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के कक्ष के साथ सीएम सचिवालय का रिकॉर्ड रूम व स्वास्थ्य अनुदान कक्ष भी था। एक मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को छोड़कर मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री नए भवन में बैठते हैं तो वही इस मंजिल पर मुख्यमंत्री के सचिवालय का रिकॉर्ड तथा स्वास्थ्य अनुदान के साथ कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड इस मंजिल पर हैं। इस आग से रिकॉर्ड पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। सतपुड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग में ही आग लगी थी और अब मंत्रालय में भी स्वास्थ्य अनुदान का रिकार्ड जलकर कई प्रश्नों को जन्म देता दे रहा है?

by Dinesh S on | 2024-03-09 13:31:11

Related Post