मुंबई। 27 साल की एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार उनके किसी आउटफिट ने लोगों का ध्यान नहीं खींचा है, बल्कि वो एक ब्रांड के साथ विवादों में घिर गई हैं। उर्फी जावेद ने टूथपेस्ट और ब्रश के एक ब्रांड पर उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ब्रांड के पीओसी (वो इंसान जिसके साथ शूट के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है) के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी। उन्होंने ब्रांड की तरफ से आए ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है कि ब्रांड की तरफ से उन्हें एक एड फिल्म के लिए अप्रोच किया गया। ब्रांड के लोग उर्फी से कहते हैं कि उनके पास एक्ट्रेस के लिए एक स्क्रिप्ट है, लेकिन क्या वो एड के लिए स्क्रीन पर स्ट्रिप कर सकती हैं। इस सवाल पर उर्फी जावेद का गुस्सा फूट पड़ा। इस सवाल के साथ उन्होंने स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि इस बार इस ब्रांड ने सारी हदें पार कर दीं। वो आगे लिखती हैं, ‘इस ब्रांड ने सारी लाइन क्रॉस कर दी। इतने सालों के एक्सपीरीयंस के बावजूद आजतक ऐसा कोई ब्रांड नहीं मिला है जिसने इस तरह की कोई हरकत की हो। मेरे साथ आजतक इतना गंदा अनुभव नहीं हुआ’।
उर्फी जावेद के आरोपों के बाद ब्रांड ने भी सामने आकर अपनी सफाई पेश की।उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘कल एक पब्लिक फिगर ने अपने सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए।हम इस बात को साफ कर देना चाहते हैं कि कभी भी हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम सिर्फ उनके साथ कोलैब्रोरेट करना चाहते थे।हम इन बातों पर तुरंत जवाब देना चाहते हैं, लेकिन हम कल 12-12-2024 को अपना पक्ष रखेंगे।’ बता दें कि उर्फी जावेद आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। वो कभी अतरंगी फैशन सेंस तो कभी किसी ना किसी विवाद के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं।
by Dinesh S on | 2024-12-14 11:06:53