पुष्पा 2 ने तोड़े बाक्स आफिस रिकार्ड

पुष्पा 2 ने तोड़े बाक्स आफिस रिकार्ड

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 294 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई कर भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2021 की ब्लाकबस्टर पुष्पा: द राइज का सीक्वल है। फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में दुनियाभर के बाक्स आफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही पुष्पा 2 सबसे तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म के प्रोडक्शन बैनर मैत्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस कामयाबी का जश्न मनाते हुए लिखा, "सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बाक्स आफिस पर जंगल की आग की तरह फैल रही है और रिकार्ड तोड़ रही है।" इससे पहले बाक्स आफिस पर सबसे बड़ी शुरुआत का रिकार्ड एसएस राजामौली की आरआरआर (223.5 करोड़ रुपये) के नाम था, जबकि बाहुबली 2 और कल्कि 2898 ई क्रमश: 217 करोड़ और 175 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पीछे रह गईं। 


by Dinesh S on | 2024-12-12 12:10:11

Related Post